लिफ्ट के बहाने बुजुर्गों को लूटने वाला गिरोह दबोचा

कोतवाली पुलिस ने बुजुर्गों को लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 33 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने तीन दिन पहले ही मेरठ के बुजुर्ग दंपति को शिकार बनाया था, जिनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।


 

पुलिस ने बताया कि प्रहलाद सिंह निवासी गोल भट्टा सोफीपुर थाना मोदीपुरम (मेरठ) पत्नी चंदा देवी के साथ कुड़कावाला रिश्तेदारी में आए थे। 12 फरवरी को वापसी के दौरान डोईवाला चौक से वह पत्नी को लेकर जीप में बैठ गए। जीप में चार लोग पहले से ही सवार थे। जीप चालक ने दंपति से सामान पीछे रखवा कर दोनों को आगे बैठा लिया। भानियावाला पहुंचकर चालक ने बहाने से सामान समेत दंपति को उतार दिया। अनहोनी की आशंका पर दंपति ने बैग खोलकर देखा तो उसमें रखे 40 हजार गायब थे। दंपति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की पड़ताल में जुटी थी।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को लालतप्पड़ से डोईवाला की ओर आ रही एक जीप को रोककर चेकिंग की। संदिग्ध प्रतीत होने पर जीप में सवार लोगों को हिरासत में लेकर प्रहलाद सिंह को बुलाकर शिनाख्त करवाई गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र यासीन, सईद अहमद पुत्र रसीद, जमील पुत्र मजीद सभी निवासी सब्दलपुरा रेरा थाना हेमपुरदीपा जिला बिजनौर और अरशद पुत्र अख्तर निवासी वहीरपुर, बिजनौर के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से 33750 रुपये, चाबियां, नुकीली लोहे की पत्ती, फर्जी नंबर प्लेट और हरे रंग की बोलेरो जीप बरामद की गई है। वह बुजुर्ग दंपतियों को जीप में लिफ्ट देकर उनके सामान की चोरी करते थे। आरोपियों से पूछताछ में कुछ और मामले खुलने की संभावना है।